पांच सौ रुपए में मिल रहे यूरिया को लेकर बैठक


रोहतास। संयुक्त कृषि भवन, सासाराम में जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में रोहतास जिलान्तर्गत थोक उर्वरक बिक्रेता एवं उर्वरक कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ विशेष बैठक आहूत की गई। रोहतास जिला को लगातार यूरिया की रैक प्राप्त हो रही है, जिसे जिले के थोक उर्वरक बिक्रेता द्वारा खुदरा उर्वरक बिक्रेता को आपूर्ति किया जा रहा है। सभी खुदरा बिक्रेता को निदेश दिया गया कि जिरो टॉलरेंस नीति के तहत निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक की आपूर्ति की जाए। साथ हीं सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उर्वरक प्रतिष्ठान पर प्रतिनियुक्त कर्मी की उपस्थिति में हीं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक किसानों को आपूर्ति कराया जाए। लेकिन हाल ये है कि जिले में साढ़े चार से पांच सौ पचास रुपए एक बोरा यूरिया खुलेआम लेकर बेचा जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी भले दावा करें कि हर प्रखंड में यूरिया भेजा जा रहा है। लेकिन उचित मूल्य पर कोई दुकानदार देने को तैयार नहीं है। मनमानी रूपए लेकर किसानों को यूरिया दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक इन अधिकारियों को एक भी दुकानदार नहीं मिला। मिलेगा कैसे जो उस बढे दाम के हिस्से दार अधिकारी ही तो अंधेरा में दिखाई नहीं देगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट