
आदिवासी कातकरी परिवारों को घर दिलाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध – मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 07, 2025
- 247 views
भिवंडी। ठाणे जिले में रहने वाले आदिवासी कातकरी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की अन्य घरकुल योजनाओं के तहत घर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। यह जानकारी ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने दी। वे भिवंडी तालुका के अनगांव में चल रही घरकुल योजना के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ समूह विकास अधिकारी गोविंद खामकर, जिला परिषद और पंचायत समिति के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत ठाणे जिले को 1,600 घरकुल बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए पहले घरविहीन परिवारों की सूची तैयार की जा रही है, उनकी मंजूरी के बाद पहला अनुदान जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया में ठाणे जिला तेजी से प्रगति कर रहा है। रोहन घुगे ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की घरकुल योजनाओं के सभी लाभार्थियों को इस साल के भीतर घर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कातकरी समुदाय के जिन परिवारों का सर्वेक्षण छूट गया था, उनके लिए वे स्वयं गांवों का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार का पोर्टल, जो पहले बंद कर दिया गया था, जिला प्रशासन के अनुरोध पर फिर से शुरू कर दिया गया है। अब पुनः सर्वेक्षण किया जा रहा है ताकि कोई भी कातकरी परिवार घरकुल योजना से वंचित न रहे। जिला प्रशासन इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।
रिपोर्टर