
पतंग के मांजे में फंसी घायल चील को दमकल विभाग ने बचाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 07, 2025
- 265 views
भिवंडी। पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला नायलॉन मांजा अक्सर इंसानों और पक्षियों के लिए घातक साबित होता है। कई बार पक्षी इस मांजे में फंसकर अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसी ही एक घटना भिवंडी में घटी, जहां एक चील पतंग के मांजे में फंसकर पेड़ पर अटक गई। यह घटना भिवंडी शहर के तीनबत्ती इलाके में हुई, जहां एक ऊंचे पीपल के पेड़ पर चील मांजे में बुरी तरह उलझ गई थी। पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों का ध्यान इस ओर गया। तुरंत ही नागरिकों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल कर्मियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुशलता से चील को पेड़ की शाखाओं से मुक्त किया। चील के पैर में फंसे मांजे को भी सावधानीपूर्वक काटा गया। इसके बाद, उसे पानी पिलाया गया और पूरी तरह ठीक होने के बाद प्राकृतिक वातावरण में उड़ने के लिए छोड़ दिया गया। स्थानीय नागरिकों ने दमकल विभाग की इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की।
रिपोर्टर