
2.89 करोड़ रुपये कीमत के आईफोन जब्त
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 08, 2025
- 203 views
रोहतास। जिला के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के शिवसागर में टोल प्लाजा के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार से 2 करोड़ 89 लाख 37 हजार तीन सौ रुपये की कीमत के एप्पल मोबाइल के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार के इनपुट पर यह कार्रवाई हुई है।
सासाराम एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि आन्ध्र प्रदेश पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक रोहतास को सूचना प्राप्त हुई कि विजयवाड़ा स्थित एक वेयरहाउस से बहुमूल्य मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रानिक्स गैजेट की चोरी कर चोर द्वारा एक सफेद रंग की कार से उडीसा, झारखंड, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ भाग रहे हैं। जिसके बाद एसपी रौशन कुमार के निर्देश एसडीपीओ-1 नेतृत्व में शिवसागर थानाध्यक्ष के द्वारा दल-बल के साथ शिवसागर टॉल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में कार से 16 पीस आईफोन 16 प्रो मैक्स, 82 पीस आईफोन 16 प्रो, 162 पीस आईफोन 16 प्लस, 6 पीस आईफोन 16, 2 पीस आईफोन 15 प्लस, 3 पीस आईफोन 13, 12 पीस आईफोन स्मार्ट वॉच, 35 पीस आईफोन ईयरबड्स बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये विजयवाड़ा से बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए चोरी का मोबाइल नेपाल ले जाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के 27 वर्षीय दीपचंद्र प्रजापति, 30 वर्षीय सुनील कुमार, 28 वर्षीय माया पटेल, 26 वर्षीय ब्रिजेश कुमार एवं बिहार के फारबिसगंज जिला के 42 वर्षीय मिथिलेश रिषिदेव शामिल है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर