गांवों में सफाई कर्मियों के ना आने से लग रहे है गंदगी के ढेर

सीखड मिर्जापुर ।। सरकार का एक सूत्रीय कार्यक्रम अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गाव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गांव में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई लेकिन विभागीय लापरवाही व उदासीनता के कारण सफाई कर्मी गांव में जाते ही नहीं जिससे गांव की गलियों में उगेघास फूस व पडे गंदगी को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है जब कि ग्रामिण द्वारा कई बार ब्लॉक के अधिकारी  व कर्मचारीयो को अवगत कराया जा चुका है कहने को सीखड दो वर्ष पहले ही पूर्ण ओडीएफ घोषित कर दिया गया है घोषित होने के बाद आज तक किसी अधिकारी ने गांवों का निरीक्षण करना उचित नही समझा जहां खुले आम ओडिएफ गावों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आज भी प्राय गांवों में लोग  शौच करते देखे जाते हैं जिला अधिकारी महोदय का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करने तथा साफ सफाई कराये जाने की माग तर रहे थे इस अवसर पर राजन सिह माईतल ,सुशील कुमार त्रिपाठी,उमेश पांडेय, उमा शंकर,विजय कुमार प्रजापति,राजू सिंह, संजय सिंह,मनोज सोनी,दिलीप शर्मा,शनि चौरसिया, आदि लोग रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट