
लाॅपीनोज कंपनी के 3 लाख रुपये के माल की चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2025
- 232 views
भिवंडी। भिवंडी के पिंपलास इलाके में स्थित एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम से 3 लाख की कीमत का माल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि सोमनाथ बाबू ठाकुर ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।शिकायत के अनुसार, आरोपी मोहनलाल लाडू यादव (25 वर्ष), निवासी सिडको, नवी मुंबई, ने गोदाम में रखे कंपनी के लॉजिस्टिक्स कंसाइनमेंट का अनुचित लाभ उठाते हुए माल की चोरी की। चोरी की घटना 7 फरवरी, 2025, को देर रात 11:22 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 8 फरवरी को 9:34 बजे के बीच हुई। चोरी किए गए माल में कंपनी के गालिक्स ब्रेड बॉक्स शामिल हैं, जिसकी कुल कीमत 3 लाख रूपये आंकी गई है। यह माल गोदाम असवाल ए/33, भूमि वर्ल्ड, पिंपलास, भिवंडी में रखा गया था। सोमनाथ ठाकुर ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने कंपनी के गोदाम में काम करने वाले व्यक्ति के रूप में अपना फायदा उठाते हुए चोरी की योजना बनाई और कंपनी की संपत्ति को बाहर ले जाकर गायब कर दियापुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक अनिल घुमसे कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर