
बरसठी पुलिस की कार्रवाई: दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Feb 09, 2025
- 107 views
बरसठी, जौनपुर। अपराधियों और वारंटी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में बरसठी पुलिस टीम ने फरार चल रहे दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, पारसनाथ यादव, हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव व कांस्टेबल संदीप पटेल ने सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी प्रवीण उर्फ खगेश लालचंद मिश्रा और श्यामराज पुत्र शिवमूर्ति निवासी बारीगाव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया । पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्टर