
बरसठी पुलिस ने 14.75 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Feb 09, 2025
- 396 views
बरसठी, जौनपुर। जिले में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 14.75 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बताते चले कि बरसठी पुलिस निरीक्षक राजेश यादव को सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थो के साथ बरसठी क्षेत्र मे आने वाला है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव व कांस्टेबल संदीप पटेल के साथ उक्त क्षेत्र में अपना जाल बिछा दिया और करीब 12.15 मिनट पर भैसहा मोड़ के पास से आरोपी इंद्रमणि पाण्डेय उर्फ पिंटू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और उसके पास से 15.75 ग्राम हेरोइन जप्त कर लिया है । आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 19/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, और यह नशे के कारोबार में संलिप्त था ।
रिपोर्टर