रेलवे का अंडरपास पुल बन रहा दुर्घटना का सबब

रेलवे का अंडरपास पुल बन रहा दुर्घटना का सबब




राजगढ़ (मिर्ज़ापुर) जनपद के राजगढ़ क्षेत्र में चुनार - चोपन रेलमार्ग पर स्थित लूसा रेलवे स्टेशन के आगे राजगढ़- भवानीपुर मार्ग पर निर्मित रेलवे अण्डरग्राउंड पुलिया में बनी सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। पुलिया निर्माण में मानक के विपरीत कार्य होने की वजह से जमीनी तल ध्वस्त हो गया है जिसके कारण उसमें लगे सरिया अब बाहर निकल आए हैं जो लोगों के आवागमन को प्रभावित कर रहे हैं और काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से की जा रही लापरवाही कभी किसी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकती है।ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में इस पुलिया में अत्यधिक जल जमाव होने के बावजूद कई गांवों के लोग व स्कुली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। फिलवक्त पुलिया के नीचे बने सड़क से निकले सरिया लोगों के लिए प्राणघातक बन गए हैं जो आए दिन उसमें फंसकर गिर रहे हैं और बुरी तरह से घायल हो रहे हैं। इस अंडरग्राउंड पुलिया से भीटी, भवानीपुर, दरवान, रामपुर 38, इन्दिरा नगर से होते हुए चुनार वाया वाराणसी तक लोगों का आवागमन निरंतर लगा रहता है। क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग पर रेलवे प्रशासन व जनपद के जन प्रतिनिधियों का ध्यान लोगों ने आकृष्ट कराया है। और तत्काल इसके ठोस निर्माण की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट