मुफ्त राशन का झांसा देकर महिला के सोने के आभूषण ले उड़े ठग

भिवंडी।  शहर में ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो अज्ञात ठगों ने एक महिला को मुफ्त राशन का झांसा देकर 67 हजार रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस मामले में भाग्यलक्ष्मी शंकर गुड्डर (निवासी पद्मानगर) ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे तीन बत्ती रोड, कोटरगेट के पास हुई। पीड़िता के अनुसार, ठगों ने उसे बताया कि सरकार की ओर से मुफ्त राशन दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए गरीब दिखना जरूरी है। उन्होंने उसे अपने सोने के गहने उतारकर पर्स में रखने की सलाह दी। महिला ने उनकी बातों में आकर ऐसा ही किया, लेकिन ठगों ने चालाकी से पर्स से गहने निकाल लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 318(4), 319(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट