
विद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों को वितरित किए टैबलेट एवं स्मार्टफोन
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Feb 14, 2025
- 33 views
बरसठी, जौनपुर । राज्य सरकार द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तकनीकी संसाधनों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 फरवरी 2025 को रामजीवन मेमोरियल औद्योगिक संस्थान, सरजू नगर कटवार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां संस्थान के प्रबंधक श्री विजय प्रकाश यादव ने छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए।
इस वितरण समारोह में ट्रेड इलेक्ट्रीशियन (सत्र 2022-2024) तथा ट्रेड कोपा (सत्र 2022-2023 और 2023-2024) के उत्तीर्ण छात्रों को ये डिजिटल उपकरण सौंपे गए। टैबलेट प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने इसे अपने शिक्षा के नए युग की शुरुआत बताया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार यादव, नोडल अधिकारी जयचंद मौर्य, तथा समाज के सम्मानित व्यक्तित्व रूपनारायण शर्मा, डॉ. बांकेलाल बिंद, डॉक्टर के. एस. शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्थान के प्रबंधक श्री विजय प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, "तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल संसाधनों का समावेश आवश्यक है। यह पहल छात्रों की पढ़ाई को और अधिक सुगम बनाएगी और उन्हें आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने में सहायक होगी।"
छात्रों और अभिभावकों ने सरकार व संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा और वे तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बन सकेंगे।
रिपोर्टर