ठाणे-पालघर जिले के महाराष्ट्रीय वैश्य समाज संघ के उपाध्यक्ष पद पर निलेश कोंडलेकर निर्विरोध निर्वाचित

भिवंडी।  शहापुर में हाल ही में आयोजित महाराष्ट्रीय वैश्य समाज अधिवेशन में भाजपा भिवंडी शहर के उपाध्यक्ष निलेश कोंडलेकर को ठाणे-पालघर जिले के महाराष्ट्रीय वैश्य समाज संघ के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर ठाणे-पालघर जिलाध्यक्ष निलेश गंधे, वरिष्ठ पूर्व नगरसेवक गजानन शेटे, एडवोकेट जितेंद्र शेटे, अमित चौधरी, राहुल जुकर, दिलीप भोपतराव और नंदकुमार मलबारी ने उनका अभिनंदन किया और शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, भाजपा विधायक महेश चौघुले और कई पदाधिकारियों ने भी निलेश कोंडलेकर का सम्मान किया। निलेश कोंडलेकर ने कहा कि वे समाज को एकजुट करने और उसे और अधिक सशक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट