एक ही रात में दो बड़ी वाहन चोरी, पुलिस जांच में जुटी

भिवंडी। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार और महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दोनों ही घटनाओं की शिकायत संबंधित थानों में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पहली घटना अंजूर दिवे गांव, कस्बा ढाबा इलाके में घटी। रायगढ़ जिले के ओवे गांव, खारघर निवासी मुश्ताक अहमद फकीर खांबिये ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने 16 फरवरी की रात अपनी सफेद रंग की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार वहां पार्क की थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। कार की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। दूसरी घटना निजामपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जहां मीरारोड, नयानगर निवासी गुलाम दस्तगीर निसार अहमद शेख ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने न्यू सुपर होटल, कांबा तलवली नाका, समशाद कंपाउंड के पास अपनी महिंद्रा बोलेरो पिकअप पार्क की थी। 16-17 फरवरी की रात को अज्ञात चोर इसे भी चोरी कर ले गए। इस वाहन की कीमत 3.30 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान की जा सके। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से नागरिकों में चिंता का माहौल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट