ठक्कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कोचिंग क्लास में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

भिवंडी। भिवंडी शहर के ठाणगे इलाके में स्थित ठक्कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सोमवार शाम करीब 4 बजे भीषण आग लगने की घटना सामने आई। यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर चल रहे कोचिंग क्लास में लगी, जिससे आसपास की चार से पांच दुकानें भी जलकर खाक हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विन टॉप क्लासेस नामक कोचिंग सेंटर में सातवीं कक्षा के बच्चों की पढ़ाई चल रही थी, तभी अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए कोचिंग सेंटर में फंसे 8 से 10 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग तेजी से फैलते हुए आसपास की पांच से छह दुकानों तक पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही निजामपुर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को बुलाया। मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानों और कोचिंग सेंटर का भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट