भिवंडी में तेज रफ्तार का कहर ! स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

भिवंडी।  शहर में तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती समस्या अब जानलेवा साबित हो रही है। हाल ही में नागांव-गायत्रीनगर पुलिस चौकी से बाबडी तक सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस सड़क पर वाहनों की अत्यधिक आवाजाही के कारण पैदल चलने वाले और छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तेज गति से गुजरने वाली गाड़ियों के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसी अव्यवस्था के चलते गत सितंबर महीन में एक मोटरसाइकिल की टक्कर से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्थानीय नागरिकों और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश संघटन सचिव संतोष कुमार राय ने प्रशासन से इस सड़क पर अविलंब स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। किन्तु इसे लेकर पिछले दो वर्षों से भटकने के लिए मजबूर है। पालिका प्रशासन सिर्फ टाल मटोल कर रही है। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस सड़क पर कम से कम तीन स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते है।‌

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट