
मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 21, 2025
- 441 views
भिवंडी। शांतिनगर गैबीनगर खान कंपाउड क्षेत्र में 20 फरवरी 2025 की रात एक मामूली विवाद के दौरान युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान जहांगीर अमीन खान (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खान कंपाउंड, फेमस होटल के पास, गैबीनगर में रहता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीर अमीन खान अपने दोस्त आयूब (पूरा नाम अज्ञात) और अन्य मित्रों के साथ खान कंपाउंड, फेमस होटल के पास बैठा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आयूब और जहांगीर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आयूब और उसके साथी ने गुस्से में आकर जहांगीर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जहांगीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।हमले के बाद आरोपी आयूब और उसके साथी मौके से फरार हो गए। शांतिनगर पुलिस ने भा.न्या. संहिता की धारा 118(1),352(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्टर