आंगनवाड़ी सेविका से मांगी 1 लाख रुपये की रिश्वत। तीन लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी के धामनकर नाका इलाके में एक आंगनवाड़ी सेविका से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर महिला से यह रकम मांगी थी। नारपोली पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता श्रीमती धम्मशिला पंढरीनाथ उबाले अंगनवाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत हैं। पटेल कंपाउड के रहने वाले करीम शाकीर अली अंसारी, शफीक अंसारी और अलताफ अंसारी ने उन्हें परेशान ना करने,माहिती ना लगाने, कोकण भवन व रायगढ़ में शिकायत ना दर्ज करने के एवज में 1 लाख की रिश्वत की मांग थी और धमकी दिया की पैसा ना मिलने पर हम तुम्हें नौकरी से निकलवा देंगे। पीड़िता ने नारपोली पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 308(3), 3(5) सहित अनुसूचित जाति जमाती अत्याचार प्रतिबंध कायदा के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट