अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त, 5 लाख रुपये का माल नष्ट्र

भिवंडी।  भिवंडी तालुका के कामण गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास छिपाकर चलाई जा रही अवैध शराब (दारू) की भट्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 लाख रुपये मूल्य की सामग्री नष्ट्र कर दी।

भिवंडी तालुका ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली थी कि कशेली खाड़ी जंगल क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादोसा एडके के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जंगल में छापा मारा। वहां बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और कच्चा माल बरामद हुआ। इस दौरान 72 ड्रमो में करीब 14 हजार 400 लीटर अवैध शराब कुल 5 लाख रुपये के कच्चे माल को पुलिस ने नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस उपनिरीक्षक दामोदर पवार, काशीनाथ सोनावणे, जयवंत मोरे और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट