भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका में संत गाडगे बाबा जयंती मनाई गई

भिवंडी।  सामान्य प्रशासन विभाग और भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार 23 फरवरी को महानगरपालिका मुख्यालय में संत गाडगे बाबा जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त (प्रभाग समिति क्र.1) राजेंद्र वामन वरलीकर के हस्ते संत गाडगे बाबा की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किया।इस कार्यक्रम में वाचनालय विभाग प्रमुख स्नेहल पुण्यार्थी, समाज कल्याण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, पर्यावरण विभाग व परवाना प्रमुख अनिल आव्हाड, आरोग्य विभाग प्रमुख हरीश भंडारी सहित महानगरपालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संत गाडगे बाबा ने अपने पूरे जीवन में समाज सुधार, स्वच्छता, शिक्षा और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया। उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट