
रिश्वत लेते हुए PSI गिरफ्तार, उसी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मामला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 23, 2025
- 482 views
भिवंडी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून सख्त होने के बावजूद सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) राजेश डोंगरे (34) को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने10 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कोनगांव पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज था। इस केस में एक संदिग्ध आरोपी को सजा से बचाने के लिए PSI राजेश डोंगरे ने 80 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद मामला 25 में तय हुआ था। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की। जांच में पुष्टि होने के बाद ACB ने जाल बिछाया और शनिवार को कोनगांव पुलिस स्टेशन में ही PSI डोंगरे को 10 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद PSI राजेश डोंगरे के खिलाफ उन्हीं के पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम म्हस्के ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
रिपोर्टर