17 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता। अपहरण का मामला दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी शहर में नाबालिग बच्चों के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी तरह की एक नई घटना में 17 वर्षीय लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई ।परिजनों की शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया‌ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कामतघर विनायक नगर क्षेत्र में रहने वाली कृष्णावेनी राजेंद्र प्रसाद दुडम (उम्र 17 वर्ष 8 महीने) 24 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब काफी देर तक वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसे आसपास के इलाकों में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसकी मां संध्या दुडम ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। लड़की अल्पवयस्क होने के कारण पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी में बीते कुछ दिनों में लापता बच्चों के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और लड़की की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट