
पॉवर लूम कारखाने से इलेक्ट्रिक मोटर, घडी व अन्य साहित्य की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 26, 2025
- 270 views
भिवंडी। शहर के साईबाबा कंपाउंड, रूंगठा डाइंग के पीछे,आसबीब रोड, न्यू कनेरी इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक पॉवर लूम फैक्ट्री से कीमती इलेक्ट्रिक मोटर, पितल की घडी, 30 फर्नी और अन्य सामान चोरी कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक यशवंतराज जैन ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि 22 फरवरी की रात 11:00 बजे से 23 फरवरी 2025 की सुबह 9:00 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पॉवर लूम फैक्ट्री में सेंध लगाई और कारखाने से महंगा सामान चुरा लिया। शिकायत के अनुसार, चोरों ने फैक्ट्री के कंपाउंड का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी हु 2 इलेक्ट्रिक मोटर,30 फर्नी, पितल की घडी, 2 सेट जाला, 40 किलो वजन का मटेरियल
को चुरा लिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने फैक्ट्री के दरवाजे का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन जब फैक्ट्री मालिक ने आकर देखा तो उन्हें चोरी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला गु.र.नं. 227/2025, भा.न्य.संहिता 33,1 (3), 331 (4), 305 (अ) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर