महिला को ब्लैकमेल कर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी आरोपी पर मामला दर्ज

भिवंडी।  कोनगांव पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि आफताब मोहम्मद कलमुद्दीन नामक व्यक्ति ने उसका अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायत के अनुसार, ममता जितेंद्र राजपूत (37), निवासी कोनगांव, भिवंडी ने आरोप लगाया कि अफताब मोहम्मद कलमुद्दीन (24) ने पहले दोस्ती की, उसके बाद उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया और उसके पति के वाट्शाप पर वायरल करने की धमकी दी। यही नहीं आरोपी ने ब्लैक मेल करते हुए महिला को डराने के लिए उसकी निजी तस्वीरों का इस्तेमाल किया और धमकाया कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह ये सामग्री इंटरनेट पर डाल देगा। महिला ने जबरदस्ती और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। कोनगांव पुलिस ने गु.र.नं. 210/2025 के तहत भा. न्या.स.कलम 351(2), 74, 75,77 के तहत मामला दर्ज किया और सहायक पुलिस निरीक्षक सुशील सकपाल इस घटना की जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट