चलती बस से गिरकर छात्र गंभीर रूप से घायल

ठाणे परिवहन सेवा की लापरवाही फिर उजागर 

भिवंडी।  ठाणे परिवहन सेवा (TMC) की खस्ताहाल बसों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। भिवंडी में एक दर्दनाक हादसे में महाविद्यालयीन छात्र चलती बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बस के संकटकालीन दरवाजे का लॉक अचानक टूट गया और दरवाजा खुलते ही छात्र नीचे गिर पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठाणे परिवहन सेवा की बस (MH-04 EP 0752) सुबह 7:50 बजे नारपोली से चेंदणी कोलीवाडा के लिए रवाना हुई थी। बस में छात्रों और यात्रियों की भारी भीड़ थी। जब बस अंजुर फाटा रेलवे पुल के पास पहुंची, तभी अचानक एक बड़े गड्ढे में झटके से गिरने के कारण चालक की ओर स्थित संकटकालीन दरवाजे का लॉक टूट गया। दुर्भाग्य से, उसी दरवाजे के पास खड़ा कृष्णा प्रताप सिंह नामक छात्र संतुलन खो बैठा और सीधा सड़क पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले संदीप पाटील, शिवाजी भोईर और जगदीश पाटील ने घायल छात्र को तत्काल मुंबई -नाशिक हाइवे स्थित शुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, छात्र के परिजनों ने उसे आगे के इलाज के लिए ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही नारपोली पुलिस मौके पर पहुंची और बस को पुलिस स्टेशन में जब्त कर लिया। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

यह पहला मौका नहीं है जब ठाणे परिवहन सेवा की बसों की लचर स्थिति के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी हो। भिवंडी-पुर्णा मार्ग पर अक्सर नादुरुस्त बसों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बसें बीच रास्ते में बंद हो जाती हैं और यात्रियों को मजबूरन उतरकर पैदल सफर तय करना पड़ता है। स्थानीय निवासी संदीप पाटील ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए टीएमसी प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि “ऐसी खराब बसों को तुरंत सेवा से हटाया जाए और सिर्फ अच्छी हालत में चलने वाली बसों को ही सड़क पर उतारा जाए।”

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट