बिना योजना सड़क निर्माण पर भड़के नागरिक, दी आंदोलन की चेतावनी

भिवंडी।  भिवंडी के घूंघट नगर क्षेत्र में बिना उचित योजना के कंक्रीट सड़क निर्माण की तैयारी से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले ड्रेनेज लाइन और पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में अनावश्यक खुदाई और असुविधा से बचा जा सके। सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन ठेकेदार ने बिना उचित योजना के करीब 15 दिन पहले ही खुदाई शुरू कर दी। इससे इलाके की व्यवस्था बिगड़ गई है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नाले की समुचित व्यवस्था न होने से गटर का पानी घरों में घुस रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं, पानी की पाइपलाइन टूट जाने के कारण कई परिवारों को मजबूरी में बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। नाराज नागरिकों ने भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि यदि सड़क निर्माण से पहले ड्रेनेज और पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई, तो वे मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो मनपा मुख्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन, धरना और जनआंदोलन किया जाएगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट