
जुआरी पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या पुलिस ने दर्ज किया मामला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 04, 2025
- 217 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध मटका जुआ अड्डों के कारण कई परिवारों का सुख-चैन छिनता जा रहा है। रोज़ कमाने-खाने वाले मज़दूर अपनी मेहनत की कमाई इन जुए के अड्डों में गवा रहे हैं, जिससे उनके परिवार आर्थिक तंगी और भुखमरी की मार झेल रहे हैं। इसी कड़ी में पिराणी पाडा इलाके की एक विवाहिता ने अपने जुआरी पति के अत्याचार से तंग आकर आत्महत्या कर ली।इस घटना के बाद शांतिनगर पुलिस ने मृतका के पति अब्दुल रहमान अंसारी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है। मृतका के ससुराल पक्ष की ओर से मुमताज अहमद मुस्तफा अंसारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अब्दुल रहमान अंसारी शराब और जुए की लत में डूबा हुआ था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। घरेलू प्रताड़ना और आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने 26 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
स्थानीय सपा विधायक रईस शेख ने भिवंडी में लगातार बढ़ते अवैध मटका जुआ और तीन पत्ती जैसे खेलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा भी उठाया था और भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान से मिलकर इन अवैध अड्डों पर छापेमारी की मांग की थी। हालांकि, बीते दो वर्षों में इन गतिविधियों पर लगाम लगाने में प्रशासन असफल साबित हुआ है। पुलिस की पूर्व में हुई छापेमारी के बावजूद अवैध जुआ फिर से फल-फूल रहा है, जिससे कई गरीब परिवारों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। इस आत्महत्या मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाणकर कर रहे हैं।
रिपोर्टर