राजीव नगर में अवैध निर्माण,पुलिस ने दर्ज किया मामला

भिवंडी।  ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र के शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रावजी नगर इलाके में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम, 1966 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया है।

पालिका के सहायक आयुक्त माणिक अंकुश जाधव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी नवाब अली मेहंदी हसन खान ने राजीव नगर, जम जम स्कूल के पास पुराना मकान 896, 896/1 तोड़कर अवैध रूप से आरसीसी इमारत बना रहे थे। इस इमारत निर्माण संबंधी किसी प्रकार से वैध अनुमति नहीं लिया था। जिसका अनुमानित आकार 70x30 (कुल 2100 वर्ग फुट) बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, यह अवैध निर्माण 5 सितंबर 2024 से शुरू किया गया था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद 3 मार्च 2025 को मामला दर्ज किया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बिना मंजूरी के किए गए किसी भी निर्माण को अवैध माना जाता है और इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट