भिवंडी में मारपीट और धमकी का मामला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

भिवंडी।  भिवंडी के रत्न टॉकीज क्षेत्र में एक व्यक्ति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना दोपहर में हुई, जब पीड़ित सुरेश कुमार भबुताराम  चौधरी अपने प्रतिष्ठान पर मौजूद था। इस दौरान अनिस, वसीम, नसीम, अकरम नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ आकर पीड़ित के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अनीस ने बिना किसी कारण के उसे अपशब्द कहे और फिर हाथ और लात से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान पीड़ित का भाई हिराराम चौधरी मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस झगड़े के बीच आरोपी के कुछ साथी भी वहां आ गए और उन्होंने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचना दी। घटना के तुरंत बाद भिवंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 117(2),115(2),351(1)(2) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट