भिवंडी में सीसीटीवी प्रोजेक्ट से सड़कों की खुदाई

विधायक महेश चौघुले ने सरकार से मरम्मत निधि दिलाने का दिया आश्वासन

भिवंडी।  भिवंडी शहर में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से 557 स्थानों पर 1600 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए सड़कों की खुदाई कर सैकड़ों किलोमीटर लंबी केबल बिछाई जा रही है। इस खुदाई के चलते हाल ही में बने कंक्रीट सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वे सरकार से सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष निधि लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मरम्मत कार्य में लगभग 40 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसे पूरा करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त की जाएगी।

विधायक चौघुले ने सीसीटीवी प्रोजेक्ट के तहत लगाए जा रहे खंभों के स्थान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि कुछ खंभे सड़क के बीचों-बीच लगाए गए हैं, जिससे यातायात बाधित हो सकता है। वहीं, कुछ स्थानों पर पाइपलाइन के ऊपर खंभे लगाए गए हैं, जिससे भविष्य में पानी आपूर्ति में दिक्कत आ सकती है। उन्होंने प्रशासन से इन खंभों को सही स्थान पर लगाने की मांग की है।

विधायक चौघुले ने भिवंडी विकास योजना (DP) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कुछ आरक्षित भूखंडों को मनमाने तरीके से मुक्त कर दिया गया है, जबकि कई नई जमीनों पर जबरन आरक्षण लगाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस प्रक्रिया में भारी वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। विधायक चौघुले ने पालिका आयुक्त अनमोल सागर से इस पूरी योजना की दोबारा समीक्षा कराने की मांग की है। आयुक्त ने उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस मामले की जल्द जांच शुरू होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट