
भिवंडी में ट्रैफिक जाम की समस्या पर पुलिस और प्रशासन आमने-सामने
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2025
- 209 views
महानगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक में समाधान की बनी कार्ययोजना
भिवंडी। भिवंडी शहर में दिन-ब-दिन बढ़ती यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए नगर प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने की।
बैठक में शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम के कारणों, अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या और इसके प्रभावी समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त सागर ने संबंधित अधिकारियों को यातायात सुधार के लिए ठोस कदम उठाने और जल्द से जल्द समाधान लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एक विशेष कार्यसमिति गठित की जाएगी। इस समिति में महानगरपालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। शहर के प्रमुख ट्रैफिक जाम वाले स्थानों की पहचान और समाधान,सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की योजना,ट्रैफिक सिग्नल का सही संचालन और सुधार, रिक्शा चालकों के लिए वाहन पार्किंग स्थलों की उपलब्धता, ‘पे एंड पार्क’ सुविधा के लिए नई जगहों की तलाश,अनधिकृत वाहनों और बेकार पड़े वाहनों का निस्तारण, भीड़भाड़ वाले इलाकों में ‘सम-विषम’ पार्किंग नियम लागू करने की संभावना का अध्ययन,सुबह और शाम के समय ट्रैफिक वार्डन की नियुक्ति इस बैठक में तय किया गया कि कार्यसमिति दो सप्ताह के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर महानगरपालिका और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से आगामी कार्रवाई करेंगे।
बैठक में यह भी तय हुआ कि अब से महानगरपालिका किसी भी क्षेत्र में सड़क मरम्मत, जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने जैसे कार्यों से पहले पुलिस विभाग को सूचित करेगी, जिससे यातायात की बेहतर व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा, समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से नागरिकों को ट्रैफिक व्यवस्था में किए जा रहे बदलावों की जानकारी दी जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त (अतिक्रमण) बालकृष्ण क्षीरसागर,सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) ओहोल, शहर अभियंता जमील पटेल, प्रभाग समिति 1-5 के प्रभाग अधिकारी, यातायात पुलिस निरीक्षक खोत जल आपूर्ति, निर्माण और विद्युत विभाग के अभियंता आदि मौजूद थे। बैठक के बाद आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि, "भिवंडी शहर की यातायात समस्या को हल करना हमारी प्राथमिकता है। नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महानगरपालिका और पुलिस विभाग मिलकर ठोस कदम उठाएंगे। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नई योजनाओं को जल्द लागू किया जाएगा।"
ट्रैफिक समस्या को लेकर उठाए गए इन कदमों से उम्मीद की जा रही है कि भिवंडी के नागरिकों को जल्द ही राहत मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था अधिक सुचारू और अनुशासित होगी।
रिपोर्टर