"वुमेन वॉरियर्स मैराथन" में युवतियों का जोश, विजेताओं को किया गया सम्मानित

भिवंडी।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोशल वॉरियर्स फाउंडेशन द्वारा युवतियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से "वुमेन वॉरियर्स मैराथन" का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन में 14 से 25 वर्ष की उम्र की करीब 100 युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता और सम्मान समारोह :::::

3 किलोमीटर की इस मैराथन में युवतियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दो अलग-अलग आयु वर्गों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को मेडल, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह :::::::

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगरसेविका वंदना मनोज काटेकर, नगरसेवक व पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर, ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ब्रह्माकुमारी शिल्पा दीदी, ब्रह्माकुमारी अर्पणा दीदी, डॉ. स्वाति सिंह और समाजसेविका ज्योति वाघे उपस्थित थीं। सभी अतिथियों का सोशल वॉरियर्स फाउंडेशन की ओर से शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठी पहल :::::

सोशल वॉरियर्स फाउंडेशन लंबे समय से महिलाओं और युवाओं के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। संगठन द्वारा हर रविवार को मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिसमें लड़कियों को सेल्फ-डिफेंस के साथ-साथ पुलिस और आर्मी भर्ती की मुफ्त ट्रेनिंग भी दी जाती है।

इस सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब महिलाओं को सही अवसर और मंच दिया जाए, तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं। "वुमेन वॉरियर्स मैराथन" न केवल एक खेल प्रतियोगिता थी, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त संदेश भी दे गई!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट