
"महाराष्ट्र शासन" लिखी गाड़ियों पर गिरी गाज भिवंडी मनपा में मचा हड़कंप !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 10, 2025
- 417 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से "महाराष्ट्र शासन" लिखी सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल का खुलासा होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व आयुक्त अजय वैद्य के कार्यकाल में कुछ खास अधिकारियों और कर्मचारियों को यह विशेष सुविधा दी गई थी, जिसका वे लंबे समय से दुरुपयोग कर रहे थे। इस मामले को लेकर स्थानीय जागरूक नागरिकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी,जिसके बाद पालिका आयुक्त व प्रशासक अनमोल सागर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब इन वाहनों को इस्तेमाल करने वालों पर न केवल कार्रवाई होगी,बल्कि दोषी कर्मचारियों पर एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो वाहन विभाग ने तुरंत प्रभाव से सभी गाड़ियों से "महाराष्ट्र शासन" लिखावट हटाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही उनके स्थान पर "भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका" लिखा जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या आयुक्त के आदेश के बावजूद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी, या मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
रिपोर्टर