
भिवंडी में क्राइम ब्रांच पुलिस का बड़ा एक्शन, मटका जुआ अड्डे पर छापेमारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 12, 2025
- 86 views
12 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड व जुआ माफिया आनंद नायडू हुआ फरार
भिवंडी। महेंद्र कुमार भिवंडी के कुख्यात मटका जुआ माफिया आनंद नायडू पर पुलिस ने बड़ा शिकंजा कसते हुए उसके अड्डे पर छापा मारा, जहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही नायडू मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस दौरान पुलिस ने 11,310 रुपये नकद और बड़ी मात्रा में जुआ सामग्री जब्त की है।
सूत्रों के मुताबिक, आनंद नायडू लंबे समय से भिवंडी निजामपुर पुलिस सीमा क्षेत्र में अपना मटका जुआ नेटवर्क चला रहा था। वह लगातार ठिकाने बदलकर करीब एक दर्जन से अधिक इलाकों में अवैध जुआ अड्डे संचालित करता था। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के बावजूद जुआ अड्डे दोबारा शुरू हो जाते थे। लेकिन इस बार भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की टीम ने खाड़ीपार रोड अजय नगर स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया। पुलिस की इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू बाला जोगदंड, सुमेध सदाशिव इंगले, प्रवीण विठ्ठल शिंदे, रमेश कुज्जू स्वामी, श्रीनिवास संतोष पेदीराम, साबुद्दीन जैबूद्दीन अंसारी, अब्दुल ताहिर लतीफ खान, पापा जिशान नाजीर अली अंसारी, राजू चंद्रया पुली, मृत्युंजय मटरू प्रसाद यादव, महादेव बली कांबले और किशोर भारस्कर भालेराव के रूप में हुई है। सभी आरोपी मटका जुआ संचालन में सक्रिय रूप से लिप्त थे। इस मामले में पुलिस हवलदार राजेश शाहाजी गवाड़े की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, मुख्य साजिशकर्ता आनंद नायडू की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस जुआ नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं और क्या इसमें किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की उम्मीद की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि भिवंडी में गैरकानूनी धंधे चलाने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कारवाई की जाएगी।
रिपोर्टर