भिवंडी में पहली बार "भिवंडी ओलंपिक" का आयोजन 10 अप्रैल से होगा शुभारंभ

भिवंडी।  खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पहली बार भिवंडी में "भिवंडी ओलंपिक" का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा। यह आयोजन भाजपा भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले के प्रयासों से संभव हुआ है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करना है।इस 11 दिवसीय ओलंपिक में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो, ताइक्वांडो, कराटे, बॉक्सिंग सहित कई खेलों की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इसमें न केवल भिवंडी के बल्कि आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के सदस्य व खोणी ग्राम पंचायत के सरपंच अल्ताफ बाली के अनुसार, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है। यह ओलंपिक भाजपा के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय खेल संघों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताएं भिवंडी के विभिन्न मैदानों और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएंगी। विधायक महेश चौघुले ने बताया कि इस आयोजन से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली को अपनाएंगे। प्रतियोगिता का समापन 21 अप्रैल को एक भव्य समारोह के साथ होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, उन्हें भविष्य में बड़े स्तर पर खेलने के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है, और इसे भिवंडी के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट