10 से 21 अप्रैल के बीच भव्य "भिवंडी ओलंपिक" महोत्सव का आयोजन

भिवंडी।  भिवंडी शहर के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने और नए खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से विधायक महेश चौघुले के नेतृत्व में 10 से 21 अप्रैल तक भिवंडी ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक महेश चौघुले ने एक पत्रकार परिषद में बताया कि इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस दौरान आयोजन समिति के प्रमुख अल्ताफ (बाली) शेख भी उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी भिवंडी शहर, मित फाउंडेशन, पोएनियर स्पोर्ट्स क्लब और अंजुमन स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से आयोजित इस ओलंपिक में 25 खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें बैडमिंटन, एथलेटिक्स, तैराकी, दौड़, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग, कराटे, कुश्ती, क्रिकेट और नृत्य जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। ये स्पर्धाएं स्व.परशुराम टावरे क्रीड़ा संकुल सहित भिवंडी शहर और ठाणे जिले की विभिन्न जगहों पर आयोजित की जाएंगी।क्रिकेट स्पर्धाएं शहर, ग्रामीण और ऑल इंडिया तीन गटों में खेली जाएंगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच मुकाबले होंगे। वहीं, कबड्डी और खो-खो स्पर्धाएं जिला स्तरीय प्रमुख टीमों के बीच आयोजित की जाएंगी। विधायक महेश चौघुले ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे आगे चलकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिवंडी का नाम रोशन कर सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट