देर रात तक खुले चाय अड्डे पर मारपीट वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भिवंडी।  शहर में देर रात तक खुले रहने वाले चाय के अड्डे और हुक्का पार्लर उपद्रव का अड्डा बनते जा रहे हैं। इसी बीच, 15 मार्च की रात एक चाय के अड्डे पर हुए झगड़े और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:35 बजे भिवंडी तालुका क्षेत्र में स्थित चांविद्रा गांव तबेला चाय होटल पर हुई। बताया जा रहा है कि अरमान, सजाउद्दीन, सजीद और दो अन्य लोगों आपसी विवाद के चलते अमान नामक युवक पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर युवक पीड़ित को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशा देख रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित को IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि देर रात तक खुले रहने वाले इन होटलों और हुक्का पार्लरों की वजह से माहौल खराब हो रहा है। यहां पर आए दिन झगड़े और उपद्रव की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों का आरोप है कि पुलिस को इस संबंध में कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

 इस मामले में चाय होटल मालिक उमरताबीश परवेज मलीक की शिकायत पर  तालुका पुलिस ने अरमान सजाउद्दीन और साजीद तथा अन्य दो लोगों के खिलाफ मारपीट और शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि देर रात तक खुले रहने वाले होटलों और हुक्का पार्लरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो नागरिक विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट