
भिवंडी में स्वच्छता अभियान को मिला नया बल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 18, 2025
- 224 views
सरकार ने दी दो अत्याधुनिक सक्शन जेटिंग गाड़ियां
भिवंडी। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भिवंडी महानगर पालिका को दो अत्याधुनिक सक्शन और जेटिंग गाड़ियां प्रदान की हैं। ये दोनों गाड़ियां मंगलवार को पालिका के बेड़े में शामिल हुईं। अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने नारियल फोड़कर इन गाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त शैलेश दोंदे, उपायुक्त (वाहन) बालकृष्ण क्षीरसागर, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख हरीश भंडारी, वाहन व्यवस्थापक प्रशांत संखे, नियंत्रण अधिकारी शेखर चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी सहित पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र सरकार के स्वच्छता अभियान (टप्पा 2) के तहत राज्य की सभी नगरपालिकाओं में सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में भिवंडी नि. शहर महानगर पालिका को ये वाहन सात वर्षों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इन गाड़ियों के संचालन के लिए आवश्यक कर्मचारी आर्यन कंपनी, पुणे द्वारा प्रदान किए जाएंगे। वाहन रखरखाव, मरम्मत खर्च और कर्मचारियों के वेतन का वहन सरकार के नगरपरिषद संचालनालय द्वारा किया जाएगा, जिससे पालिका पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
इन अत्याधुनिक गाड़ियों का उपयोग मल-वाहिनियों, भूमिगत गटर, सेप्टिक टैंकों, जाम नालों और गंदगी से भरी जल निकासी लाइनों की सफाई के लिए किया जाएगा। खास बात यह है कि इन गाड़ियों में पानी पुनर्वापर (री-साइक्लिंग) प्रणाली मौजूद है, जिससे साफ किया गया पानी शहर की स्वच्छता के लिए पुनः इस्तेमाल किया जा सकेगा। उपायुक्त शैलेश दोंदे ने बताया कि पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर के मार्गदर्शन में शहर में स्वच्छता को लेकर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से शहर को स्वच्छ और hygienic बनाने के लिए कार्यरत है।
रिपोर्टर