नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

भिवंडी।  भिवंडी पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना 17 मार्च सुबह करीब 4:30 बजे सुमारस साहिल होटल, नूर बेकरी के पास घटी शिकायतकर्ता केसर मोहम्मद बशीर मोमिन  निवासी दिवानशाह ने भोईवाडा पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका 17 वर्षीय भतीजा मकसूद अहमद मोहम्मद मेहबूब मोमिन सुबह होटल के पास बिस्कुट लेने गया था। किन्तु देर रात वापस नहीं लौटा।शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने 18 मार्च को अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की संभावना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट