
भिवंडी में लगातार तीसरे दिन बिजली चोरी का मामला दर्ज, आरोपी पर कसा शिकंजा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 19, 2025
- 265 views
भिवंडी। भिवंडी में बिजली चोरी के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन भी बिजली चोरी का एक नया मामला दर्ज किया गया है.ताज़ा घटना में महतो कंपाउड, महमूद अपार्टमेंट घर नंबर 1764 के पांचवें मंजिल, फ्लाॅट क्रमांक 501 में रहने वाले असिफ मंजूर और मोहम्मद अकील अंसारी ने बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने की कोशिश की। मामले की जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने रोहित्र (ट्रांसफार्मर) से सीधे कनेक्शन लेकर बिजली की आपूर्ति जारी रखी थी, जिससे टोरेंट पॉवर कंपनी को भारी नुकसान हुआ.इस मामले में कंपनी के एक्जीक्यूटिव प्रगती विकास काटकर ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 16,678 रुपये की बिजली चोरी की गई थी, जिसे बिजली विभाग ने वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। भिवंडी में बिजली चोरी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। लगातार हो रही बिजली चोरी से बिजली विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार पड़ सकता है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की जांच कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर