
किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 23, 2025
- 66 views
रोहतास ।जिला लोक समिति रोहतास के तत्वाधान में स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया के जयंती के अवसर पर तथा शहीद ए भगत सिंह शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड दिनारा के करंज पंचायत में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता श्री कौशल गणेश आजाद राष्ट्रीय संयोजक लोक समिति मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह किसान नेता एवं जेपी सेनानी वशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुशवाहा,भानु प्रताप राय उपवास पर सत्याग्रही अध्यक्षता सुरेश प्रसाद गांधीवादी नेता संचालन करता डॉ विकाश शर्मा एवं उमेश सिंह अपना विचार प्रकट किया किसन सम्मेलन को संबोधित करते जेपी सेनानी समाजवादी नेता राज नारायण सिंह ने कहा भगत सिंह जैसे शहीद एवं राम मनोहर लोहिया जैसे नेता देश के लिए जो कुर्बानी दिया है हमें उसे याद करना चाहिए जीवन भर देश की आजादी के लिए एवं गरीब किसान मजदूरों के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ते रहे भगत सिंह देश की आजादी के लिए फंसी पे चढ़ गए आज राज्य एवं देश में किसानों की स्थिति एक दम खराब है राज्य में 80% किसान कर्ज से डूबे हुए है कर्ज से दबे हुए किसान आत्महत्या कर रहे किसानों के विकास के लिये हमें आगे आना चाहिए कृषि एवं राजनीत दोनों की स्थिति खराब है दोनों को सुधार के लिए संघर्ष किया जाना चाहिए आज के राजनीत में नेताओं की सेवा करने वालों की कोई जरूरत नही है इसके लिए जनता भी जिम्मेदार है पार्टी से उपर उठकर विधायक एवं सांसद का चुनाव करना चाहिए जब तक राजनीति में अच्छे आदमी नहीं आयेंगे तब तक ना कृषि का विकाश होगा ना भ्रष्ट्राचार दूर होगा पिछले 50 वर्षों से सक्रिय राजनीत में हूं स्वर्गीय जय प्रकाश आंदोलन के दौरान राजनीति में आया दो बार आंदोलन में तथा एक बार आपातकाल में बक्सर जेल में 12 माह रहा कुल मिलकर मै 16 माह जेल में रहा मै रोहतास जिला लोक समिति के नेताओं को बधाई दे रहा हूं इतना बड़ा आयोजन अपने किया मेरे जैसे व्यक्ति को मुख्य वक्ता रखा किसानों के समस्याओं पे चर्चा हुई राजनीति में भ्रष्ट्राचार, महंगाई, बेरोज़गारी, किसानों के उत्थान के लिए आया था इसकी लड़ाई मै जब तक जिंदा हूं लड़ते रहूंगा
रिपोर्टर