भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के उपायुक्त की सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित

भिवंडी।  भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में कार्यरत श्रीमती प्रणाली घोंगे को महाराष्ट्र नागरी प्रशासनिक सेवा वर्ग 1 में पदोन्नति प्राप्त हुई है। इस पदोन्नति के साथ ही उनकी नगरपरिषद प्रशासन संचालनालय, नवी मुंबई में नियुक्ति की गई है। इस उपलक्ष्य में, 24 मार्च, सोमवार को महानगरपालिका द्वारा एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां उन्हें सम्मानपूर्वक कार्यमुक्त किया गया। इस समारोह में श्रीमती प्रणाली घोंगे को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और उनके स्थान पर नियुक्त नए उपायुक्त विक्रम दराडे का औपचारिक स्वागत किया गया। दराडे, जो पूर्व में खुल्दाबाद नगरपरिषद में मुख्याधिकारी पद पर कार्यरत थे, अब भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने दोनों अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त (1) देविदास पवार ने की, जिन्होंने श्रीमती प्रणाली घोंगे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सभी दायित्वों को कुशलतापूर्वक निभाया है और भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता अर्जित करें, ऐसी कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (2) विठ्ठल डाके, उपायुक्त (मुख्यालय) रोहिदास दोरकुलकर, उपायुक्त (कर) बालकृष्ण क्षिरसागर, उपायुक्त (शिक्षा) डॉ. अनुराधा बाबर, सहायक आयुक्त (चुनाव) नितीन पाटील, सहायक आयुक्त (सामाजिक कल्याण) मिलिंद पलसुले, वाहन विभाग नियंत्रण अधिकारी शेखर चौधरी, वाहन विभाग प्रमुख प्रशांत संख्ये, समाज कल्याण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, वाचनालय विभाग प्रमुख स्नेहल पुण्यार्थी समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का माहौल भावनात्मक था, जहां श्रीमती प्रणाली घोंगे को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी गईं और  विक्रम दराडे का आत्मीय स्वागत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट