
1.56 लाख के नशीले पदार्थों के साथ तस्कर व दो नशेडी कुल तीन गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2025
- 187 views
भिवंडी। स्थानीय पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई निज़ामपुरा और नारपोली पुलिस स्टेशन की टीमों द्वारा की गई, जिसमें गांजा का सेवन कर रहे दो लोग और एम.डी.(मेफेड्रोन) ड्रग्स का एक तस्कर का समावेश है। इनके पास से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
निज़ामपुरा पुलिस ने सांईबाबा मार्केट के पास से वसीम जमीन कुरेशी और जरार मोईनुद्दीन अंसारी को गांजा पीते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही नारपोली पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को हिरासत में लिया जो ठाणे भिवंडी रोड़ के कशेली टोल नाके पास दोपहर में ड्रग्स बिक्री करने के लिए आया था। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सुभान शेरू शेख बताया जाता है। इसकी तलाशी के दौरान 2.69 ग्राम एम.डी.ड्रग्स, दो मोबाइल फोन कुल 1,96,280 का मुद्देमाल व नकदी बरामद हुआ है। इस मामले में भी अमली पदार्थ विरोधी कानून 1985 की धारा 8(क), 22(ब) और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच भिवंडी गुन्हे शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक केदार कर रहे है।पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि भिवंडी को नशीले पदार्थों से मुक्त किया जा सके।
रिपोर्टर