चोर  युवक का मोबाईल छीनकर फरार। 

भिवंडी ।निजामपूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में  काम करने के बाद घर जाने के लिए वंजारपट्टी नाका स्थित बारादरी होटल के पास खडे हुए युवक का कीमती मोबाईल चोर द्वारा छीनकर फरार होने की  घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश रामचंद्र पाटिल (३२ निवासी .मानिवली नामक युवक कामकाज समाप्त कर घर जाने के लिए निकला था और बारादरी होटल के पास खडा था  कि उसी समय आदिल नामक चोर इसके जेब से १९ हजार ५०० रुपये कीमत का मोबाईल चोरी कर फरार हो गया। उक्त मोबाईल चोरी प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने  आदिल नामक चोर के विरुद्ध  चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। . 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट