भिवंडी में अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला उजागर, पुलिस ने दर्ज किया केस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 27, 2025
- 251 views
भिवंडी। बिजली चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी का एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक आरोपी द्वारा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेकर बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी किशोर दादाराव पगारे ने शिकायत दर्ज कराई कि मिठपाडा शेलार निवासी बिजली उपभोक्ता युसुफ चाॅद पाशा शेख और मुजाहिद चाॅद पाशा शेख नामक व्यक्ति ने टोरेंट पॉवर कंपनी के लघुदाब पोल में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोड़कर 5255 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,11,666 की बिजली चोरी की। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दोनों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि भिवंडी में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है, जिससे कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।


रिपोर्टर