भिवंडी में एक और नाबालिग लड़की लापता

लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

भिवंडी।  शहर में नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला समदनगर, भिवंडी का है, जहां से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रेशमा खान (काल्पनिक नाम) रोज की तरह सुबह 7 बजे घर से कालेज जाने के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तो कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि लड़की के अचानक गायब होने के पीछे कोई साजिश हो सकती है।

परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि रेशमा  कोई विवाद या परेशानी में नहीं थी, जिससे वह खुद से कहीं जा सके। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर उसे अगवा कर लिया। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने गुन्हा रजिस्टर नंबर 310/25 के तहत भा.न्या.संं. की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। भिवंडी शहर में नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में पुलिस कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। भिवंडी शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है। इस घटना की जांच पुलिस उओ निरीक्षक सुरेश ढोले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट