
शादी का झांसा देकर प्रेमिका से दुष्कर्म आरोपी प्रेमी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 28, 2025
- 189 views
भिवंडी। शादी का झांसा देकर प्रेमिका से बार-बार दुष्कर्म करने और उसे धोखा देने का मामला भिवंडी के शांतीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी एहतेशाम इफ्तेकार शेख ने 29 वर्षीय पीड़िता को शादी का झांसा देकर 27 जून से 28 दिसंबर 2024 के बीच उसके घर और अंजूरफाटा इलाके के लॉज में कई बार शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़िता को एहसास हुआ कि आरोपी उसे धोखा दे रहा है, तो उसने 27 मार्च को शांतीनगर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हालांकि, पुलिस के हरकत में आते ही आरोपी फरार हो गया है। फिलहाल, शांतीनगर पुलिस उपनिरीक्षक आव्हाड मामले की जांच कर रहे हैं और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
रिपोर्टर