अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, टपरे हटाए गए

भिवंडी।  भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका ने प्रभाग समिति क्र. 3 क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। महावीर चौक, अजुरफाटा रेलवे स्टेशन रोड पर दुकानों के सामने किए गए अवैध निर्माणों को हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से टपरे (अस्थायी दुकानें) हटा दिए। नगर प्रशासन को इस इलाके में सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए अस्थायी दुकानों और अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद महानगरपालिका आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रभाग समिति क्र. 3 की अतिक्रमण टीम ने यह कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त सुरेंद्र भास्कर भोईर और बिट निरीक्षक सुरज हरिचंद्र गायकवाड ने किया। इसके अलावा, सहायक बिट निरीक्षक नारायण पाटील, लिपिक इंद्रपाल जाधव और जयेश जाधव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्रवाई के दौरान उपस्थित थे। नगर प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि भिवंडी शहर में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से नियमों का पालन करने और अवैध निर्माण से बचने की अपील की गई है। यदि कोई भी अवैध निर्माण पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।भिवंडी में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट