फर्जी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 90 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

भिवंडी।  कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां अज्ञात ठगों ने फर्जी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 90 लाख रुपये की ठगी की। महाबलेश्वर, सातारा के रहने वाले हेमंत अनंत महाबलेश्वरकर ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।शिकायतकर्ता हेमंत महाबलेश्वरकर को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश मिला, जिसमें भेजने वाले ने खुद को एक कंपनी का मालिक श्रीनिवास वेम्पाराला बताया। आरोपी ने उन्हें एक नई कंपनी में निवेश करने के लिए झांसा दिया और भरोसा दिलाया कि इसमें भारी मुनाफा मिलेगा। इसके चलते हेमंत ने दिए गए बैंक खाते में 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।यह ठगी 25 मार्च की शाम 7:35 बजे से 26 मार्च की शाम 7:17 बजे के बीच हुई। जब हेमंत को शक हुआ, तो उन्होंने बैंक से संपर्क किया और पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ। इसके बाद उन्होंने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कोनगांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(ड) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल, इस मामले की आगे की जांच कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम मस्के कर रहे हैं। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट