
बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी का मामला उजागर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 28, 2025
- 175 views
भिवंडी। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया, जिससे टोरेंट पॉवर कंपनी को भारी नुकसान हुआ।
टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक कृष्णचंद्र शिवराम वैश्य ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया कि दापोड़ा गांव के घर नंबर 1102/09 में सुवर्णा कुलदीप पाटिल और कुलदीप पाटिल ने अपने घर में लगे बिजली मीटर में अनधिकृत रूप से बदलाव कर 7990 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,85,055.60 रूपये की बिजली चुराई। यह घटना 25अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच दापोड़ा, श्रीराम कुल सदन हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ व विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर