
अखिल विश्व गायत्री परिवार मुबंई, अश्वमेध यज्ञ2021! बोईसर में एक कुंडीय महायज्ञ से शुभारंभ.।
- Hindi Samaachar
- Dec 20, 2018
- 340 views
पालघर.। आगामी वर्ष में मुबंई में संपन्न होने जा रहे अखिल विश्व गायत्री परिवार मुबंई की ओर से अश्वमेध महायज्ञ के तैयारियों के बीच शहर-शहर परिवार के कार्यकर्ताओं की ओर से अलख जगाने के लिए एक दिवसीय एक कुंडीय महायज्ञ का औद्योगिक शहर बोईसर प. श्रीराम मंदिर मंगल भवन सभागार में कार्यक्रम आज संपन्न हुआ.। जिसमें सैकड़ो महिला एवं पुरुषों ने भाग लेकर हवनादि पुजा अर्चन की.।
अखिल विश्व गायत्री परिवार बोईसर के प्रमुख बच्चन(काका) शुक्ला एवं परिवार की ओर से श्रीराम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम निर्धारित समय 10.00बजे से शांति कुंज हरिद्वार से पहुंचे प. सुरेश चंद पाण्डेय के सानिध्य में वेद माता गायत्री के पूजन पाठ से कार्यक्रम वेदमंत्रों से शुरु होकर हवनकुंड में पूर्णाहुति पर जाकर संपन्न हुई.। इस अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से बाटी चोखा एवं फल-प्रसाद की भरपूर ब्यवस्था रखी गयीं.।
बोईसर गायत्री परिवार के अध्यक्ष बी.एन.सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, मोहन दुबे, सुरेश आर.दुबे, राकेश राय,इंद्रमणि सिंह मनदेव दुबे(भोजपुरी ब्यास) आदि अनेकानेक लोगों की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयास किया गया.।
रिपोर्टर